प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने ग्राम पंचायत गोजी में किया साढ़े तीन करोड़ रुपए के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

 




ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री का किया भव्य स्वागत

 

धमतरी 18 जनवरी 2021/ प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा ने आज कुरूद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गोजी में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 05 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 16  कार्यों का लोकार्पण शामिल है। 

 


बाजार चौक गोजी में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की सरकार आते ही किसानों का कर्जमाफ हुआ। साथ ही 2500 रुपए में मेहनतकश किसानों का धान खरीदा, बिजली बिल हाफ किया। ऐसे ही अनेक योजनाएं चलाकर विकास की नई इबारत प्रदेश सरकार ने लिखी। उन्होंने ग्राम स्तर पर इतनी अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए इसे पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण और सशक्तिकरण बताया।इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किए।
 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष  राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष  कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष  शरद लोहाणा,  मोहन लालवानी, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष  शारदा साहू, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष  तपन चंद्राकर, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत सदस्य द्वय  तारिणी चंद्राकर  सुमन साहू, लक्ष्मीकांता साहू,स्थानीय सरपंच थानेश्वर तारक सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित रहे। 


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने