धमतरी।10 जनवरी 2021 को श्री राम हिंदू संगठन के 7 वर्ष पुर्ण होने पर धमतरी से सिहावा तक भगवा रैली आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। धमतरी से सिहावा तक निकली बाइक रैली में युवाओं में जमकर उत्साह देखा गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगते रहे।
संगठन के संयोजक प्रवीण साहू ने बताया है कि 2013 को राष्ट्रपति पुरस्कृत रामायणी स्व.दादा दाऊद खान की उपस्थित में इस संगठन का गठन किया गया था ।जिसका नामकरण दाऊद खान ने ही किया था। हिन्दू धर्म की रक्षा, गौ रक्षा, धर्मान्तरण से हिन्दू संस्कृति की रक्षा करना, विलुप्त होती हिंदू संस्कृति को बचाना , सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना जन-जन तक प्रभू श्री राम के उद्देश्यो को पहुंचना और हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना मुख्य उद्देश्य था।
इन सभी उद्देश्यो को पुर्ण करने आज भी श्री राम हिंदू संगठन उसी सिध्दांतो पर चल रहा है। सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहा है, 10 जनवरी रविवार को "7वां" स्थापना दिवस पर आयोजित भगवा संदेश यात्रा धमतरी शहर के प्राचीन किले के श्री राम मंदिर परिसर से शहर भ्रमण कर नगरी सिहावा 80 किलोमीटर दूर तय कर मोटरसाइकिल के व्दारा श्रृंगी ऋषि पर्वत पहुंची।जहां पर पहाड़ पर चढ़ाई कर ऊंची चोटी पर 101 भगवा ध्वज लगाये गये श्री राम गमनपथ दर्शन कर श्री फल चढ़ाये गये जिसके बाद सभी राम भक्तो के लिए नगरी सिहावा के रामभक्तो द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी।
भोजन पश्चात सिहावा के कणेश्वर महादेव मंदिर में कार्यक्रम का समापन किया गया। रैली मे प्रवीण साहू,चैज्ञा फुटान , प्रतीक सोनी,कोमल संभाकर,जय दिप बिश्वास, ननकू महाराज,आर्या हिंदू,टाकेश्वर साहू, अशोक मेश्राम, आशुतोष खरे, आर्यन सोनी,नोहर मीनपाल , बढ़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।





एक टिप्पणी भेजें