कहार भोई समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी जयंती पर भव्य कलश यात्रा व पूजा अर्चना का आयोजन

 



रायपुर।छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज युवा संगठन रायपुर के तत्वावधान में समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी  की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मंगलवार को बसन्त पंचमी के दिन माता कन्हाई परमेश्वरी जयंती के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया , जो माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर रायपुरा से प्रारम्भ होकर शीतला मंदिर (श्री राम मूर्ति) की ओर प्रस्थान हुई।समाज की माताओं-बहनों ने कलश यात्रा में बढ़कर भाग लिया।जससेवा भजन की धुन पर नाचते-गाते समाजजनों ने इस भव्य शोभायात्रा में शिरकत की।तदुपरांत कलश यात्रा की पुनः माता के मंदिर में वापसी हुई, जहाँ भव्य पूजा-अर्चना,प्रसादी वितरण व भंडारा का आयोजन हुआ। 

इस अवसर पर समाजजनों ने माता की भव्य पूजा अर्चना कर समाज की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।काफी दिनों बाद हुए इस तरह के भव्य आयोजन को उपस्थित समाजजनों द्वारा काफी सराहना हुई।आने वाले वर्षों में भी इसी तरह के आयोजनों को और भी भव्य तरीक़े से करने युवा संगठन द्वारा निर्णय लिया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संगठन से संजय बनवासी,कान्हा कौशिक,अरुण बनवासी,नरेंद्र भोई,राजेश बोयर, भूपेंद्र अवसरिया, राजू मानस, विजय कौशल ,भेजेंद्र कश्यप,वीरेंद्र कश्यप, तरुण कुर्म ,महेन्द्र औसर, हरीश सैनिक ,सुरेश बनवासी,संजय कहार,परमेश्वर सोनवानी,रविकांत कौशल ,आनंद बोयर, मुकेश कश्यप सहित युवा संगठन के पदाधिकारी व समाजजनो ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने