माघी पुन्नी मेला को दिव्यता व भव्यता देने घाट का विस्तार , विधायक ने श्रद्धालुओं को किया समर्पित

 




धमतरी।माघ पूर्णिमा के दिन रुद्रेश्वर घाट सहित अन्य पवित्र स्थल पर मेला  लगते हुए धार्मिक परंपराओं को निर्वहन करने की पुरातनकाली भावनाएं क्षेत्र की संस्कृति में समाहित है। उक्त भावनाओं को अपने मे आत्मसात कर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने रुद्रेश्वर घाट में माघी पुन्नी मेला की अलसुबह श्रद्धालुओं के पुण्य स्नान हेतु होने वाली असुविधा तथा असहजता के निदान के दृष्टिकोण से रुद्रेश्वर घाट का विस्तार किए जाने की कार्य योजना को फलीभूत करते हुए मेला के 1 दिन पूर्व संध्या मे इसे आम श्रद्धालुओं को लोकार्पण करते हुए समर्पित किया।



 साथ ही मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थागत अवलोकन कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। गौरतलब है कि उक्त अवसर के अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के गणमान्य लोग साक्षी बने यह कार्य अल्प समय में ही मूर्त रूप लेने से जन भावनाओं में विकासात्मक कार्यों के प्रति दृढ़ता  व विश्वास का प्रादुर्भाव हुआ, जिसकी लागत लगभग 48 लाख बताई जा रही है, जिसमें विधायक श्रीमती साहू का विधायक निधि का अंशदान भी समाहित है।


 इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि क्षेत्र को पहचान देने वाली हमारी सांस्कृतिक विरासत रुद्रेश्वर घाट जहां मेला के साथ बोल बम कांवरिया संघ द्वारा निकाले जाने वाली आस्था व श्रद्धा की कांवड़ यात्रा विभिन्न सामाजिक  व धार्मिक संस्कार जिसमें मोक्ष पिंड दान सहित अनेक कार्य संपन्न होते हैं। ऐसी भावनाओं को आगे बढ़ाकर रुद्रेश्वर महादेव के आशीर्वाद व कृपा से घाट को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया, मै आशा करती हूं आने वाले समय में सब के सहयोग से धार्मिक महत्त्व के इस घाट की अलग ही पहचान बनेगी विधायक ने रुद्रेश्वर घाट पर स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे हैं सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए आम लोगों से जुड़ कर ऐसे सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ने का आह्वान किया।


   इस अवसर पर नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, सरपंच अनीता यादव, श्वेता गजपाल, आमदी मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, भोथली मंडल महामंत्री मिश्री पटेल, पवन गजपाल, प्रीतम साहू सहित विभिन्न जन उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने