कर्णेश्वर मेला में उमड़ा जन सैलाब,दूर दूर से आये देवी देवता

 



नगरी।ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मांघ पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाला मेला महोत्सव में रविवार को मड़ई का आयोजन हुआ।जिसमें हजारों दर्शनार्थियों सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा,बस्तर व अंचल के कोने कोने से आंगा देव सहित सेकड़ो देवी देवताओं के साथ अपने पूरे स्वरूप डांग डोली बाना लिये मन्दिर परिसर में खम्बेश्वरी देवी में माथा टेक जोहार भेट किया। 

परम्परागत रूप से मेले की परिक्रमा की जिनका कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट के संरक्षक विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव,ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, पूर्व पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, अम्बिका मरकाम, विधायक,ट्रस्ट संरक्षक कैलाश पवार, शिवकुमार परिहार, गगन नाहटा,नागेन्द्र शुक्ला,निकेश ठाकुर,कैलाश प्रजापति,कलम सिंह पवार,भरत निर्मलकर,सचिन भंसाली पदाधिकारियो ने स्वागत सत्कार किया। 

मेला महोत्सव के तीसरे दिन दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन सुरक्षा ब्यवस्था में मुस्तेद रहे मेले में लोगो ने मीनाबाजार,सर्कस,झूला आदि का लुत्फ उठाया और दुकानों में खरीददारी की। कर्णेस्वर धाम के दर्शन करने दूरदराज से लोग विभिन्न साधनों से पहुचे। रात्रि में दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग अर्जुन्दा की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई जिसका बड़ी संख्या में लोगो ने लुत्फ़ उठाया। ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, शिव कुमार परिहार, नागेन्द्र शुक्ला,निकेश ठाकुर,महेंद्र कौशल,दीपक यदु,मोहन पुजारी,राम प्रसाद मरकाम,भरत निर्मलकर,रुद्र प्रताप नाग, रामभरोस साहू,रामलाल श्रीमाली,ललित निर्मलकर,,के एस श्रीमाली,राकेश चौबे डॉ सुरेश सार्वा,प्रताप सुरेशा,उत्तम साहू,राकेश चौबे,पवन भट्ट, रविठाकुर,किशन गजेंद्र,सुखमन साहू, रामगोपाल साहू प्रवीण गुप्ता, प्रकाश बेस,छबि ठाकुर,मिलेस्वर साहू ईस्वर जांगड़े, पंकज ध्रुव,उमाशंकर जांगड़े,सचिन ठाकुर,शारदा ध्रुव, दिशा ध्रुव, राजू सोम,रंजना सूर्यवंशी,राजेश कोराम,आरती ध्रुव, ह्रदय साहू आदि मेला ब्यवस्था में लगे रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने