सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को नक्सलियों ने लगाई आग,श्रमिकों और सुपरवाइजर को दी जान से मारने की धमकी

 



रायपुर।  कोंडागांव जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे 17 वाहनों को नक्सलियों ने जला डाला और वहां मौजूद श्रमिकों और सुपरवाइजर को डराते धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए काम बंद करने को कहा। हादसे के बाद से सभी डरे हुए है।

कोंडागांव जिला के धनोरा थाना इलाके के कुएमारी के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य जारी है।गुरुवार को अचानक लगभग 20 हथियारधारी नक्सली निर्माण स्थल पर पहुँचे और काम को रुकावते हुए वहां मौजूद श्रमिकों और सुपरवाइजर को डराने धमकाने के बाद निर्माण कार्य में लगे 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 2 पोकलेन, 1 वाईब्रो और 1 शिफ्टर मशीन को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के जाने के बाद डरे सहमे सुपरवाइजर ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके तत्काल बाद  सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए निकल गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने