कोरोना वायरस ने छिन लिया छत्तीसगढ़ से नायाब हीरा,लोक गायिका लक्ष्मी कंचन का निधन

 



रायपुर। कोरोना वायरस ने छत्तीसगढ़ से एक नायाब हीरा छीन लिया। संक्रमण की वजह ले प्रसिद्ध लोक कलाकार लक्ष्मी कंचन की मृत्यु हो गई।

लक्ष्मी ने अपनी कला के माध्यम से आमजनों के हृदय में विशेष स्थान बनाया था। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायन भरथरी में उनको महारथ थी। लोक मंजरी लोक कला मंच से जुड़कर उन्होंने राज्य में अपनी कला का लोहा मनवाया और भरथरी के प्रचार में सराहनीय योगदान भी दिया। गुरु बाबा घासीदास की महिमा पर उन्होंने कई गीत गाए और लिखा भी।

उनके व्दारा गाए सुआ और पंथी गीत लोगो के दिल के करीब है।उनका निधन मंगलवार दोपहर को हुआ। बताया गया है कुछ दिन पूर्व वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने