12.5 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार



 मोटरसाइकिल जप्त, आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


 धमतरी। लॉक डाउन के दौरान जिले के सभी शराब दुकानें बंद है। जिसकी वजह से अवैध शराब बिक्री का बोलबाला देखने को मिल रहा है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए जंगल क्षेत्र में महुआ शराब की भी बिक्री हो रही है। जिसे शहर के कुछ युवा लाकर यहां बेचते भी हैं। ऐसे ही  महुआ शराब परिवहन करते पुलिस ने 3 लोगों को धर दबोचा।

  लॉकडाउन के दौरान देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब के परिवहन एवं अवैध बिक्री के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवैध रूप से देसी महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु नहर नाका की ओर जा रहे हैं। तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक रमेश साहू के हमराह स्टाफ को रवाना किये। पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल के आने पर रोककर नाम पता पूछा गया। 


जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कलवानी पिता स्व नारायण दास कलवानी उम्र 34 वर्ष एवं दूसरा व्यक्ति सैयद फैज उर्फ बाबा पिता सैयद फिरोज उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी बताए। जिनकी गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी ली गई। जिस पर सफेद रंग के थैला में 5 लीटर की दो सफेद जरकिन में फुल भरी हुई करीबन 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी देसी महुआ शराब कीमती को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों  द्वारा अवैध रूप से देसी महुआ शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 S 4525 कीमती करीबन को जप्त किया गया हैं। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


        इसी प्रकार थाना कोतवाली की दूसरी टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर हटकेशर वार्ड में घेराबंदी कर आरोपी सुनील साहू पिता स्वर्गीय राम अवतार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन हटकेशर हाई स्कूल के पास को अवैध रूप से देसी महुआ शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से 5 पॉलिथीन के पैकेट में भरी करीबन 2500मिलीलीटर देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब  एवं बिक्री रकम ₹250 बरामद किया गया। जिसके विरुद्ध मौके पर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।



       उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष कोमरा, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, विकास द्विवेदी, अंकुश नंदा एवं जयराज यादव शामिल रहे। 


     धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने