भोथीडीह हायर सेकंडरी के 7 खिलाड़ियों का स्वर्ण पदक से सम्मान

 


पवन निषाद

मगरलोड(धमतरी) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथीडीह के राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा सत्र 2018-19 और 2019-20 में भोथीडीह के 7 खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन ने सम्मानित किया ।

 व्यायाम शिक्षक बेदराम साहू ने बताया कि भोथीडीह हायर सेकंडरी स्कूल के खिलाड़ी तारिणी साहू, उमा साहू,लोमेश्वरी, जितेन्द्र कुमार,पंकज कुमार, राजीव कुमार, तेजेन्द्र कुमार को राज्य सरकार की ओर से ड्राप रो बॉल राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त (स्वर्ण पदक) एवं 21000-21000 रुपए की राशि से सम्मानित किया गया।


जिले में 7 खिलाड़ी स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाला एकलौता स्कूल है। उल्लेखनीय है कि यह पदक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को रायपुर में सम्मान किया जाता था।लेकिन दो वर्ष से कोरोना महामारी संक्रमण की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया।एसलिए सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यहां सम्मान दिया गया। 


प्रत्येक खिलाड़ियों को 21000 रूपये राशि का बैंक ड्राफ्ट से सम्मानित किया गया।जिला खेल अधिकारी हरीश देवागन उपस्थित थे।संस्था प्रमुख आरके साहू,शाला विकास समिति अध्यक्ष उमेश कुमार निषाद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मगरलोड एलआर बरिहा, सहायक विकासखण्ड अधिकारी केआर साहू, एमके ध्रुव,विकासखण्ड  क्रीड़ा प्रभारी बेदराम साहू,गैंद राम धीवर,पीटीआई रामकिशुन नेताम,वीरेन्द्र साहू,जेपी टाडे,गोविंद निषाद, जेके साहू,एलएन निषाद,जेके टण्डन,यूबी पाल,जेके मानिक,आरएस दीवान, एमके साहू,आशाराम कंवर,यादराम साहू , शिक्षिका अनिता गौर,सरपंच ,पंच गण समस्त ग्रामवासी ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने