आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पूर्व अध्यक्ष भैयालाल ध्रुव नही रहे

 


नगरी।आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पूर्व अध्यक्ष  भैयालाल ध्रुव का सोमवार प्रातः 5 बजे 77 वर्ष की आयु में  निधन हो गया है। उदारदिल वाले  श्री ध्रुव लगातार दस वर्षों तक समाज के तहसील अध्यक्ष के पद पर उल्लेखनीय सेवा दे चुके थे। वे सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. पुसऊ राम ध्रुव के मझले पुत्र थे। राजनीति के अलावा समाज सेवा के प्रति विशिष्ट अभिरुचि रखने वाले श्री ध्रुव ग्राम पंचायत  मुकुंदपुर व हरदी भाठा के लगातार पैंतीस वर्षों तक तथा ग्राम पंचायत फरसियां के पांच वर्षों तक सरपंच थे। अविभाजित रायपुर जिला में वे जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष के पद पर सेवा दे चुके श्री ध्रुव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सिहावा विधानसभा सभा से चुनाव लड़ चुके थे। श्री ध्रुव पुर्व में शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के जनभागीदारी समिति के कुशल नेतृत्व वाले अध्यक्ष थे।वे कृषि उपज मण्डी नगरी तथा आदिमजाति सेवा सहकारी समिति नगरी के विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके श्री ध्रुव स्व. मोतीलाल ध्रुव, प्यारीलाल ध्रुव,कुंजबिहारी ध्रुव,स्व.मनकलाल ध्रुव, प्रेमलाल ध्रुव तथा पन्नालाल ध्रुव के भ्राता थे। उनके निधन होने पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव,पुर्व विधायक अंबिका मरकाम,पुर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह,पुर्व विधायक श्रवण मरकाम, आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल, गोंडवाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,अनुसुचित जनजाति शासकीय सेवक संघ तहसील नगरी के अध्यक्ष डोमार ध्रुव, सरपंच संघ ब्लाक नगरी के अध्यक्ष राजू सोम, ग्राम पंचायत फरसियां के सरपंच श्रीमती सुषमा तारम,हरदीभाठा के सरपंच मुनेंद्र ध्रुव, लखन लाल ध्रुव, नरेश छेदैहा, सुरेश ध्रुव, लोकेश मरकाम,सुरेंद्र राज ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नेताम, फरसियां मुड़ा अध्यक्ष रामस्वरुप ध्रुव, कमलेश मिश्रा,प़ंकज ध्रुव,टेश्वर ध्रुव,भरत निर्मलकर,पेपन स्वर्णबेर,भानेंद्र ठाकुर,शशि ध्रुव, प्रेमलता नागवंशी,बिंदा नेताम,बुधियारीन बाई ध्रुव समस्त मुड़ा अध्यक्ष आदि ने शोक व्यक्त किया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने