राहत: जिले में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, संक्रमण दर 1 फ़ीसदी से नीचे आया, जिले में मिले मात्र 14 संक्रमित



धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरते जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व 10 फीसद से ऊपर रहने वाला संक्रमण दर शुक्रवार 11 जून को 1 फीसदी के नीचे आ गया। 1412 लोगों की जांच की गई जिसमें मात्र 14 संक्रमित मरीज पाए गए,जो एक बड़ी राहत की खबर है।


शुक्रवार को मिले 14 मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 3,कुरुद ब्लॉक से  3, मगरलोड से पांच और नगरी 3  मिले हैं ।जबकि शहर से एक भी मरीज नहीं मिले। गुरुवार रात एक मरीज की पहचान हुई थी।


 इस तरह से अब तक जिले में 26429 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 25415 स्वस्थ हो गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 467 है 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है आंकड़ा 547 है।ब्लाकवार आंकड़े👇🏻




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने