बढ़ती महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ नेशनल हाइवे में कुरुद के कांग्रेसियो ने किया सांकेतिक चक्काजाम

 



 मुकेश कश्यप

कुरुद। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद में पेट्रोलियम उत्पादों सहित खाद्य सामाग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में नेशनल हाइवे सांधा चौक कुरुद के पास चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

     ब्लॉक अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि  कुरूद सांधा चौक के नेशनल हाइवे पर सांकेतिक चक्का जामकर महंगाई का विरोध किया गया।आज रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं में इस कदर मूल्य वृद्धि ने पैर पसारा है कि हर गरीब तबके को छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है।अतः केंद्र सरकार को चाहिए कि इस पर कोई निराकरण लाने पहल करें।


जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आज हर वर्ग हलाकान है।महंगाई पर केंद्र सरकार कोई ठोस उपाय नही कर पा रही है।झुठ की बुनियाद पर केन्द्र सरकार टिकी हुई है,लेकिन जनता सब देख रही है,आने वाले समय पर भाजपा को सबक सिखायेगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा जिस तरह से आज महंगाई बढ़ी है ,आमजनों को इससे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।मोदी सरकार इस पर कोई नियंत्रण नही कर पा रही है।कांग्रेस ही इस देश की जनता को राहत पहुंचा सकती है।इस दौराम केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


      इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश्वर साहू,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर,महामंत्री प्रमोद साहू ,विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय, ब्लॉक महामंत्री चन्द्रकांत चन्द्राकर,युकांध्यक्ष पार्षद देवव्रत साहू ,सभापति मनीष साहू,डुमेश साहू,मिलन साहू, लेखराम साहू,अशोक साहू,  ब्लाक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, ब्लाक महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन,पप्पू राजपूत, योगेश साहू,योगेश चन्द्राकर,रोशन चन्द्राकर, रुद्रनाथ साहू,पंकज जोशी,  उत्तम साहू,सन्तोष प्रजापति, उमेश कंडरा आदि उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने