मानव उत्थान सेवा समिति ने अस्पतालों में दिया आक्सीमीटर

 


धमतरी। मानव धर्म के प्रणेता  गुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा धमतरी (छग) ने आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर सलोनी एवं बाजार कुर्रीडीह में एचबी टेस्ट मशीन, बीपी आपरेटर मशीन, थर्मामीटर और आक्सीमीटर मशीन प्रदान किया । यह सामग्री मानव उत्थान सेवा समिति की महात्मा दीप्ति बाईजी एवं महात्मा आत्मप्रभा बाईजी तथा समिति के कार्यकर्ता  अशोक नेताम, पूरन लाल नेताम, तोरण लाल  साहू  आदि ने वितरण किया।


 इस अवसर पर दीप्ति बाईजी ने कहा कि कोरोना संकट में उनकी संस्था लगातार लोगों की विभिन्न माध्यम से सेवा कर रही है। जरूरतमंदों तक उनकर संस्था के लोग सीधे पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर संस्था से जुड़े मानव सेवा दल के कार्यकर्ता  सिद्धार्थ ध्रुव , गोपाल ध्रुव,  यूथ विंग के कार्यकर्ता लाभेश्वरी,  अमृता, आरती आदि उपस्थित थे। 


सामग्री वितरण के अवसर पर आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर सलोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूनम सहारे,  लक्ष्मी सोनकर आरएचओ,नंदकिशोर ध्रुव , ग्रामीण सुमन लाल साहू, शिव कुमार साहू तथा आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर बाजार कुर्रीडीह की पूजा साहू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, केवल सिंह ध्रुव आरएचओ, चंद्रकिरण नेताम उपसरपंच, भारद्वाज कुंजाम प्रधानपाठक आदि उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने