राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को आदिवासियों की चिंता, भेजा सुकमा कलेक्टर को समन

 


रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सुकमा कलेक्टर को समन जारी कर 29 जून की सुबह साढ़े 11 बजे तक उपस्थित होने को कहा है। मामला आंध्र प्रदेश के पोलावरम बांध निर्माण से संबंधित है। जिसकी वज़ह से सुकमा जिले के आदिवासियों की विस्थापित होने की जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को मिली।


 पोलावरम बांध आंध्रप्रदेश की इंदिरा सागर अंतरराज्यीय परियोजना का हिस्सा है। जिसके बनने से सुकमा जिले के कोंटा सहित 9 गांव डूब जाएंगे। इनमें बंजाममुड़ा, मेटागुंडा, पेदाकिसोली, आसीरगुंडा, इंजरम, फ़ंदीगुंडा, ढोढरा, कोंटा, वेंकटपुरम के प्रभावित होने का अनुमान है। इन इलाक़ो की जनसंख्या 18 हज़ार 510 है। इस संबंध में समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार को समन भेज आयोग में उपस्थित होने को कहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने