MTI News:सुर्खियां @7PM

 


Bhupendra Sahu

धमतरी।20 जून शाम 7 बजे तक देश छत्तीसगढ़ धमतरी की प्रमुख खबरों में-

National

योगा डे पर 21 जुलाई सुबह 6 बजे जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली में अनलॉक के तहत दी गई राहत 50% क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुलेंगे बार, पब्लिक पार्क और गार्डन खोलने की भी अनुमति

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने उद्धव को लिखा पत्र कहा मोदी के साथ जाएंगे तो फायदे में रहेंगे

कोरोना से होने वाली मौत पर चार लाख का मुआवजा देना संभव नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया

चिराग ने अपने पिता को भारत रत्न देने की मांग की, बिहार में प्रतिमा स्थापित करने के लिए भी कहा

मोदी कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी? पीएम ने शाह और राजनाथ सहित कई मंत्रियों के साथ की बैठक

 पीएम मोदी के साथ बैठक में महबूबा भाग लेंगी या नहीं? गुपकार गठबंधन की मीटिंग के बाद फैसला

खुशखबरी: देशभर में मुफ्त टीकाकरण 21 जून से

जनेश्वरी रेल हादसा: 11 साल पहले परिजनों ने जिसे मृत बताया वह जिंदा निकला, मुआवजा व नौकरी ले चुके

राम मंदिर मामले में केजरीवाल की पार्टी में फूट: सांसद संजय सिंह को आप यूथ विंग के प्रवक्ता ने बताया झूठा और राम द्रोही, कहा पार्टी फंड में घोटाला करते हैं

डब्लूटीसी फाइनल: भारतीय बल्लेबाज हुए फ्लॉप, 217 पर ऑल आउट

CG State

निमोरा के पास अभनपुर रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर, कार के शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला, पति-पत्नी गाड़ी में ही फंसे रहे

रायपुर 72 दिन बाद रविवार हुआ  अनलॉक, बाजार तो खुला मगर लोग नहीं पहुंचे

ओरछा के जंगल में डीआरजी जवानों ने 2 माओवादियों को किया ढेर, हथियार विस्फोटक बरामद

गुरुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार,दुष्कर्म का हुआ था केस दर्ज, 3 दिन पहले दिया था पार्टी से इस्तीफा, महल्ला ने कहा था सियासी षड्यंत्र के तहत फसाया गया

प्रेमिका की हत्या कर खुद दे दी जान: धारदार हथियार से मारा फिर नाले में फेंक दिया था, बिजली ऑफिस में साथ में करते थे काम, राजनांदगांव जिले का मामला


Dhamtari

गायत्री परिवार के 691 सदस्यों ने किया 33 करोड़ मंत्र का जाप

निर्माणाधीन राजीव भवन के निरीक्षण में पहुंचे पीसीसी कोषाध्यक्ष और नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांग्रेसियों और ठेकेदारों से चर्चा कर काम में तेजी लाने कहा

श्री राष्ट्रीय गौशाला ट्रस्ट धमतरी के पदाधिकारियों की घोषणा निर्मल बड़रिया बने अध्यक्ष, सुनील जैन सचिव और प्रितेश गांधी को बनाया गया सह सचिव

धमतरी रविवार को रहा लॉक, सब्जी फल मिलने से थोड़ी राहत

कोतवाली थाना में निगरानी बदमाशों को बुलाकर जीवनशैली बदलने की दी समझाईश

पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप बस्तर से रायपुर जाते हुए कुछ देर के लिए धमतरी में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

सिकल सेल को दिव्यांगता में किया गया शामिल, जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होकर दिव्यांगता का चिकित्सा प्रमाण पत्र बना सकते हैं

साहू समाज द्वारा बनाए गए होम आइसोलेशन केंद्र को फिलहाल किया गया बंद, अंतिम चार मरीजों को दी विदाई, भविष्य में संक्रमण बढ़ने पर सेवा जारी रहेगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने