केरेगांव रेंज में 15 हेक्टेयर जमीन से वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण

 


नगरी।जब से वनमंडल धमतरी में नए डीएफओ सातोविशा सामाजदार की पदस्थापना हुई है तब से ही विभागीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाही कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है। जंगली जानवरों के शिकार में भी काफी हद तक लगाम लगी है।

 डीएफओ के लगातार दौरे से विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी अलर्ट है जिसकी वजह से ही लगातार कार्रवाही में सुदृणता आई है। 16 जुलाई को केरेगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत सियादेही बिट कक्ष क्रमांक पी 162 में वनमण्डल अधिकारी के नेतृत्व में उपवनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में स्टाफ द्वारा 15 हेक्टेयर में अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है।


बता दे कि इसके पहले भी बिरगुड़ी रेंज में बड़ी कार्रवाही की गई है और हाल ही में केरेगांव के अंदर जंगल मे बाहरी लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा था जिसे नाकाम किया गया। हालांकि आरोपी भाग गए पर खाद्य सामग्री से भरी पिकअप विभाग के हाथ लगी जिसमे लाखो की राशन सामग्री जप्त कर थाने में सौपा गया है। वनमंडलाधिकारी सतोविशा का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा जारी रहेगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने