एनआईसी के तत्वावधान में आईटी कार्यों की समीक्षा व चर्चा का आयोजन, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रोफाइल बुक का कलेक्टर ने किया विमोचन

 



धमतरी।शनिवार को जिला सभा कक्ष में आईटी कार्यो की समीक्षा एवं चर्चा का आयोजन एनआईसी धमतरी द्वारा किया गया।जिसमे NIC द्वारा निर्मित 19 विभागों के ऑन लाईन कार्यो के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी।

  कलेक्टर पीएस एल्मा ने उनके कार्यकाल में इम्प्लीमेंट किए गए विभिन्न MIS Application , e-FMS, MGNREGA soft, Actionsoft, PMAY आदि के जिला स्तर पर कियान्वयन एवं विकास पर प्रकाश डाला | इस कार्यक्रम ने राज्य सूचना अधिकारी डॉ एके होता , अतरिक्त राज्य सूचना अधिकारी  सोम शेखर एवं सीनियर टेक्नीकल डायरेक्टर सत्येश शर्मा उपस्थित थे | इस अवसर पर कलेक्टर धमतरी ने District Project Profile 2021 पुस्तिका का विमोचन भी किया।साथ ही इसकी डिजिटल फ्लिप बुक की भी लान्चिंग की गई ।


जिला सूचना विज्ञानं अधिकारी धमतरी उपेंद्र चंदेल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में किये जा रहे आई टी के कार्यों को बताया ।इस अवसर पर उपस्थित मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया ने पंचायत विभाग अंतर्गत AREA Officer Mobile Application  के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी , अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल ने लोक सेवा गारंटी अंतर्गत ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के संबंध में आवेदनों के तरित एवं गुणवत्ता पूर्वक निराकरण किया जाने के संबंध में प्रकाश डाला | राज्य कार्यालय एन आई सी से आये अधिकारियों को कलेक्टर ने प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।साथ ही जिले में आई टी के क्षेत्र में कुछ नवाचार किये जाने की आवश्यकता पर भी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने