भुनेश्वर नाग को कोतवाली की कमान, पाटिल बने धमतरी सीएसपी,यातायात का अतिरिक्त प्रभार राजू को

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने निरीक्षक स्तर पर फेरबदल किया है। कोतवाली के लिए नया चेहरा तलाश कर केरेगांव थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत पाटिल को धमतरी सीएसपी बनाया गया है।

 कोतवाली थाना प्रभारी रहे नवनीत पाटिल के डीएसपी पद पर प्रमोशन होने के बाद उनकी जगह थाना प्रभारी लाया जाना था। इस वजह से कुछ फेरबदल किए गए।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मंगलवार को आदेश जारी कर निरीक्षक स्तर पर तबादला किया है। जिसमें थाना केरेगांव प्रभारी भुनेश्वर नाग को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। आरएन सेंगर कुरूद से केरेगांव,गगन वाजपेई यातायात से अर्जुनी, उमेंद्र टंडन अर्जुनी से कुरूद, रीना कुजूर महिला सेल से थाना अजाक, सत्यकला रामटेके अजाक से रक्षित केंद्र, श्रद्धा पाठक रक्षित केंद्र से प्रभारी महिला सेल बनाए गए हैं। नवनीत पाटिल को धमतरी सीएसपी बनाया गया है। वह कोतवाली, रुद्री और अर्जुनी थाना का पर्यवेक्षण देखेंगे। डीएसपी हेड क्वार्टर अरुण जोशी केरेगांव और अकलाडोंगरी थाना का पर्यवेक्षण देखेंगे रक्षित निरीक्षक के देव राजू को यातायात का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 नए थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग के सामने शहर में चलने वाले सट्टा जुआ और अवैध शराब एक चुनौती होगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने