नगरी में हुई चाकूबाजी की घटना मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

 

 घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद, भादवि एवं आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

धमतरी।कमलेश ठाकुर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि बुधवार को कन्या हाईस्कूल के पास रात्रि 8.30 बजे करीब मोटू उर्फ धीरज बिसेन एवं उनके साथियों ने जो कन्या हाईस्कूल के पास छुपकर बैठे थे जो पुरानी रंजिश के कारण  खिलेन्द्र कुमार साहू एवं धनेन्द्र कुमार साहू को हत्या करने के नियत से कई जगह चाकू से हमला कर प्राण घातक चोंट पहुचाया तब मै इन लोगों को छुडाने गया तो धीरज बिसेन द्वारा  मेरे उपर भी पीठ में कमर के उपर में चाकू से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुचाये है। खिलेन्द्र साहू को बांये पसली के नीचे एवं पीठ में तथा धनेन्द्र कुमार साहू को सीने में एवं बाये पसली में कई जगह तथा बांये पैर के घुटना के पीछे चोंट लगा है। मेरे पीठ में जो चाकू लगा था उसे रास्ता में चलने वाला डाकेश साहू निकाला।तीनो को शासकीय अस्पताल नगरी ईलाज हेतु लेकर आये खिलेन्द्र कुमार साहू एवं धनेन्द्र कुमार साहू को धमतरी अस्पताल रिफर कर दिये। वह प्राथमिक उपचार बाद घटना की रिपोर्ट करने थाना पहुँचा।

 चाकूबाजी की घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी  मयंक रणसिंह के हमराह तत्काल पुलिस टीम आरोपियों के धरपकड़ हेतु रवाना हुए। उक्त घटना पर थाना नगरी में पंजीबद्ध अपराध धारा 307, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपियों की पता तलाश करते हुए आरोपी धीरज बिसेन पिता स्व० नंद कुमार विसेन उम्र 19 वर्ष मीरा राईसमिल पारा वार्ड क्रमांक 08 नगरी, बिट्टू उर्फ तरूण कुंजाम पिता गणेश कुंजाम उम्र 18 वर्ष 8 माह जंगल पारा नगरी और आकाश कुमार ध्रुव पिता कृष्ण कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 जो घटना के बाद भागने के फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी कर सिहावा बस स्टेण्ड से पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में घटना में प्रयुक्त चाकूओं को घटनास्थल के पास छिपाकर रखना बताएं, जिसे उनकी निशानदेही पर जप्त किया गया है। 

      संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी कोमल नेताम, सउनि नेहरू राम साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव, धरमवीर राजपूत, नवदीप ठाकुर, सालिक पात्रे, ढालसिंह ध्रुव, रूपेन्द्र साहू, मनोज ध्रुव, हेमलाल ध्रुव, ईशु टण्डन एवं डीआरजी बल नगरी शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने