विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाने का अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत ने कियाआग्रह

 



क्रेडिट आउटरीच अभियान के अन्तर्गत मेगा ऋण शिविर का सफल आयोजन


रायपुर  अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच अभियान के अन्तर्गत मेगा ऋण शिविर का आयोजन टाउनहाल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत  हरिकृष्ण जोशी के द्वारा किया गया। उन्होंने बैंकिंग सुविधाओं तथा ऋण के साथ-साथ विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया



डीएफएस के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे. अग्रणी जिला प्रबंधक  अमित रंजन द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि जिले के समस्त बैंकों के द्वारा आज के लोन मेला में विभिन्न योजनाओं जैसे एनआरएलएम, पीएमईजीपी, एनयूएलएम, रिटेल लोन में 138 लाभार्थियों / हितग्राहियों को रू 29.80 करोड़ के ऋण वितरण, चेक के माध्यम से किया गया है

 कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया. तत्पश्चात  रंजीत कुमार मंडल, नेटवर्क डीजीएम, छत्तीसगढ़, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों का स्वागत किया।   

  ऋण के प्रवाह को बढाने के लिए  सभी बैंकों द्वारा 16.10.2021 से 30.10.2021 तक क्रेडिट आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अभी तक जिले में 624 लाभार्थियों को रु. 114.36 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है. इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से उप महाप्रबंधक  एस.वी. राधाकृष्णन राव, एसएलबीसी से  विजय रायकवाड, सहायक महाप्रबंधक, यूको बैंक से उप महाप्रबंधक, सत्यरंजन पंडा, पंजाब नेशनल बैंक से क्षेत्रीय प्रमुख  एस. पंडा, जे. एंड के बैंक से वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी  सुरेश कुमार एवं विभिन्न बैंकों के अंचल/क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यपालक गणों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन सत्यरंजन महापात्र क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन  अभिषेक भारती, उप क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर द्वारा किया गया.

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने