तेंदुआ खाल की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

 


 घेराबंदी कर साइबर सेल व थाना रुद्री पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा


धमतरी।16 अक्टूबर को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि  मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति तेंदुआ की खाल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है तथा मोटरसाइकिल से ग्राम बरारी की ओर जा रहा है।पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सायबर सेल व थाना प्रभारी रुद्री को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया ।एएसपी निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना रुद्री की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए।

       उक्त टीम द्वारा गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान ग्राम बरारी-कुकरेल मार्ग स्थित मां लोलरदाई मंदिर तिराहा के पास घेराबंदी किया गया। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति को आते दिखे जिन्हें रोककर गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर विधिवत तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम रघुनाथ निषाद पिता नरसिंह निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन खिलौली थाना कुंदई जिला रायघर (उड़ीसा) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विमल यादव पिता सियाराम यादव उम्र 26 वर्ष साकिन मौहानाला चट्टानपारा थाना शोभा मैनपुर जिला गरियाबंद बताया। मोटरसाइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति विमल यादव अपने पास  प्लास्टिक बोरी रखा था, जिसकी  तलाशी लेने पर बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ  खाल बरामद हुआ।जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। मौके में वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद एक नग तेंदुआ की खाल कीमती करीबन 10 लाख रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 LS 1032 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना रुद्री में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा  9, 39(1)(2)(3), 51, 52 व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

       उक्त संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त टीम के साइबर सेल से निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी रुद्री विनय कुमार पम्मार, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, देवेंद्र राजपूत, आरक्षक आनंद कटकवार, दीपक साहू मुकेश मिश्रा, कृष्णा पाटिल, सितलेश पटेल, धीरज डडसेना, कमल जोशी एवं थाना रुद्री से सहायक उपनिरीक्षक सूरजपाल साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार सोनी का शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने