2 आरोपियों को गांजा सहित रंगे हाथ पकड़ा गया, 4 किलो 800 ग्राम गांजा, 4 मोबाइल जप्त

    


धमतरी।10 नवम्बर को थाना प्रभारी नगरी कोमल नेताम को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री करने हेतु नगरी की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी नगरी तत्काल टीम तैयार कर मुखबिर के बताये अनुसार घेराबंदी कर सघन वाहन चेकिंग किया गया। इसी दरमियान एक मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए, किंतु चारों ओर से की गई घेराबंदी के कारण भागने में असफल रहे। 

दोनों संदेही को पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम कामदेव पिता लालाराम कामड़े उम्र 32 वर्ष अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग महेतरु प्रधान उर्फ भूखऊ पिता असील प्रधान उम्र 50 वर्ष साकिन सुपेला  थाना भखारा जिला धमतरी बताया।दोनों की विधिवत तलाशी लेने पर 5 पैकेट अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे रंगे हाथ मिले। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 4 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती मिला। जिसे गवाहों के समक्ष वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया। साथ ही 4 कीपैड मोबाइल, नगदी रकम 1470 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 BZ 6749  को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध  धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

 


      संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी नगरी कोमल नेताम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत, आरक्षक तरुण कोकिला एवं योगेश ध्रुव शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने