विधायक की अनुशंसा से क्षेत्र में करोड़ों के कार्य स्वीकृत

 


शासकीय भवनों में पहुंचने बनेगा सुगम सड़क


 धमतरी।शासकीय मार्गो पर मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत शासकीय भवनों में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के अनुशंसा से करोड़ों के सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों कि स्वीकृति मिल रही है। जिसके अंतर्गत हाई स्कूल भवन देमार पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 20 लाख, जिला कोषालय धमतरी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 12 लाख, हाई स्कूल भवन बागतराई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 12 लाख, हाई स्कूल भवन छाती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 20 लाख, हाई स्कूल भवन नगर पंचायत आमदी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 12 लाख, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन डोमा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 12 लाख, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग धमतरी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 5 लाख, मेन रोड से मिडिल स्कूल राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं रेस्ट हाउस देवपुर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 20 लाख, हाई स्कूल देवपुर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 20 लाख, हाई स्कूल भवन अरौद (डुबान) पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 9 लाख, मेन रोड से सांकरा हाई स्कूल भवन पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 12 लाख है।


स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 20 लाख, हाई स्कूल भवन मुजगहन पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 15 लाख, हाई स्कूल भवन झिरिया पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 12 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, जो कि लगभग 2495 मीटर की सड़क निर्माण के लिए जिसमें राशि दो करोड़ एक लाख की स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से मिली है। स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है, एवं विधायक के प्रति आभार व्यक्त किए। 

आभार व्यक्त करने वालों में अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, हेमंत चंद्राकर, मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, स्वरुप साहू, गोपाल साहू, गंगा राम साहू, मुरारी यदु, अमन राव, मानिक लाल साहू, केशव साहू, नामदेव राय, प्रफुल्ल साहू, विजय साहू, गौकरण साहू, राकेश साहू, विनोद साहू, लक्ष्मी नारायण बंजारे, मोतीलाल नागरची, शीतल मीनपाल, संतराम साहू, शंकर ध्रुव सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने किए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने