वैश्विक महामारी में भारतीय खाद्य निगम ने निभाई अहम भूमिका : रंजना साहू




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी में जीता विश्वास

धमतरी। जिले में 75 दिन तक अलग अलग जगहों में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाना है जिसमे भारतीय खाद्य निगम द्वारा आयोजित आजादी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम रखा जिसमे विधायक रंजना साहू विशेष रूप से शामिल हुई।

 भारत सरकार द्वारा  गरीबी की सहायता एवं जीवनयापन को सुगम करने के लिए कोरोना वायरस महामारी के दौरान कठिनाई का सामना करने वाले जनता के लिए और आर्थिक स्थिति को सहारा देने के लिए अनेक उपाय क़िये गए पूर्व गए NFSA के अंतर्गत वितरित खाद्यानों के अतिरिक्त अन्य खाद्यान्न विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वितरित किया गया है। जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना , आत्म निर्भर भारत योजना , गैर NFSA कार्डधारियों के भारत योजना ऐसी विभिन्न लाभकारी योजनाओं को बताते हुए वहीं भारत सरकार द्वारा KMS 2020-21 में  894.94 लाख मीट्रिक टन धान की कुल कीमत 168832.78 करोड़ रुपया की खरीदी की गई ।विधायक ने 75वी आजादी अमृत महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिसमे जिले के भारतीय खाद्य निगम के उपमहाप्रबंधक  हरीश वैद्य, मंडल प्रबंधक  सन्नी सुरी, प्रबंधक अगार  मिथलेश कोष्टा, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने