साम्प्रदायिक सद्भाव का अलख जगाने बच्चों ने लगाई दौड़

 


जनपद कार्यालय से रूद्री मिनी स्टेडियम तक किया गया मैराथन का आयोजन

धमतरी। ’राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह’ का आयोजन जिले में 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। अभियान के अंतिम दिन सद्भाव मैराथन दौड़ का आयोजन खेल एवं कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया, जिसके तहत बच्चों ने सुबह 7.30 बजे रूद्री मार्ग पर स्थित जनपद कार्यालय धमतरी से रूद्री के मिनी स्टेडियम तक दौड़ लगाई। उक्त मैराथन में लगभग 80 बच्चों ने हिस्सा लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 

मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी  सुधा कुमार ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कलेक्टर  पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों में भाईचारे को बढ़ावा देने, शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए तथा हिंसा से प्रभावित अनाथ या निराश्रित बच्चों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए दान अर्जित किया जाना है। अवसर पर मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने वाले श्रेष्ठ धावक बालक वर्ग से अजय, विनय एवं हरीश एवं बालिका वर्ग  इंद्राणी, श्रेया और चंचल को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैनिक प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षुओं ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण अकादमी के संचालक लोकेश साहू सहित प्रशिक्षकगण व मैराथन में हिस्सा लेने वाले बच्चे उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने