छेरछेरा पुन्नी पर्व पर विधायक ने युवा बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार से 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता माँगा

 

धमतरी। नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाने वाला छत्तीसगढ़ के लोक पर्व एवं अन्नदान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए  कहा कि पारंपरिक लोक उत्सव छेरछेरा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से सराबोर है, सामाजिक समरसता दानशीलता के गौरवशाली परंपरा हमारी छत्तीसगढ़ की परंपरा के मूल आधार दान देने की परंपरा का रूप छेरछेरा पर्व में दिखाई देता है। आज के दिन सभी किसान उच्च नीच का भेदभाव मिटाकर एक दूसरे के घर छेरछेरा  देने एवं मांगने की परंपरा का निर्वहन करते हैं,।


 इन्हीं परंपरा का निर्वहन करते हुए युवाओं की खुशहाली और समृद्धि के लिए विधायक रंजना साहू ने राज्य सरकार से जन घोषणा पत्र की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए युवा बेरोजगारों के लिए 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत से युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और जिस तरह कांग्रेस ने अपने घोषणा में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, यह छेरछेरा के पावन पर्व पर युवाओं के नव जीवन की खुशहाल बनाने के लिए बेरोजगारी के भत्ता दी जाए जिससे युवा वर्ग सक्षम होकर अपने जीवन को आगे बढ़ा सके।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने