5 माह से फरार गाँजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साथी 3 क्विंटल गांजा के साथ पहले ही पकड़ा जा चुका था

 



धमतरी।अगस्त 2021 में सिहावा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पिकअप वाहन को पकड़ा था जिसमें 3 क्विंटल 5 किलो गांजा मिला था। इस दौरान एक युवक गाड़ी से उतरकर जंगल की ओर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 5 माह बाद अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि 8 अगस्त 21 को दो व्यक्ति एक सफेद रंग का वाहन पिकअप क्रमांक MP 18 GA 3837 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बोराई से सिहावा की ओर परिवहन करने की सूचना पर घटुला में नाकेबंदी कर वाहन को रोकने पर एक व्यक्ति वाहन से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। वाहन में बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश यादव अर्जुनी, जिला उमरिया (मध्य प्रदेश) बताया व भागने वाले का नाम उपेन्द्र तिवारी निवासी बुढ़ार श्रीवास्तव चौक से अंदर जिला अनुपपुर (मध्य प्रदेश) बताया। वाहन की तलाशी लेने पर 13 बोरियों में पेकिंग किया हुआ 305 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 61 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन सफेद रंग पिकअप क० MP 18GA 3837  जप्त कर आरोपी नीलेश यादव को धारा 20 (ख), नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

 मामले में पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एंव एएसपी निवेदिता पाल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी  मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस ने टीम गठित कर 5 माह से फरार आरोपी उपेन्द्र कुमार तिवारी पिता कमला प्रसाद उम्र 35 वर्ष सायटिंग टोला अम्बेडकर नगर बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल मध्यप्रदेश को मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर अम्बिकापुर से हिरासत में लेकर गुरुवार 20 जनवरी 10:50 बजे गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में निरीक्षक नोहर लाल मंडावी, प्रआर दीनू मारकण्डे, आरक्षक भूपेन्द्र पदमशाली, सुरेन्द्र डडसेना, युवराज ठाकुर शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने