वतन जायसवाल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं लेने एवं परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
आज हुई इस अवश्यक बैठक में श्री बघेल ने अधिकारियों को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के व्यापक इंतजाम किये जाए। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं लेने एवं परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का को कहा है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में तीन साल में पंजीकृत किसानों की संख्या 15 लाख से बढ़कर हुई 24 लाख, पंजीकृत रकबा 24 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 30 लाख हेक्टेयर हो गया है। फ़सल विविधता हेतु जागरूकता के लिए हर ब्लाक में कार्यशाला के आयोजन के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि उनके द्वारा भी जल्द कोरोनो प्रोटोकाल जारी किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें