भवन अनुज्ञा के लिए नही लगाना पड़ेगा चक्कर, पोर्टल लांच अब कुछ ही पल में मिलेगी अनुमति


वतन जायसवाल

रायपुर। राज्य में अब से  निजी भूमि पर भवन निर्माण में आने वाली दिक्कतें समाप्त हो गई हैं। प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी राहत दी है। ‘भवन अनुज्ञा’ पोर्टल से अब कुछ ही पल में अनुमति मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है आज दोपहर 12 बजे इस पोर्टल का शुभारंभ अपने निवास कार्यालय से किया। जिसके बाद आम लोगों को भवन निर्माण की अनुमति के लिए पटवारी, राजस्व विभाग और नगरीय निकाय के दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

 मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5000 वर्गफीट तक की जमीन पर आवास निर्माण के लिए अब सिर्फ पोर्टल पर आवेदन कर भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त की जा सकती है। इससे प्रदेश के आम नागरिकों को, जिनके पास अपनी निजी जमीन है और वे अपने घर का निर्माण करना चाह रहे हैं, उन्हें केवल पोर्टल पर जानकारियां देने की आवश्यकता पड़ेगी, उसके बाद उन्हें आवास निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने