तेंदुआ खाल की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार,बोरी में भरकर बेचने के लिए तलाश रहे थे ग्राहक

 


 धमतरी। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कुछ लोग तेंदुआ खाल को बेचने के फिराक में है।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,थाना प्रभारी नगरी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस थाना प्रभारी नगरी एवं सायबर की टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने रवाना हुए।


उक्त टीम द्वारा गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान नगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख तीन संदेही भागने लगे।जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखे थे।पुलिस ने घेराबंदी कर संदेहियों को धर दबोचा।3 लोग एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में वन्य प्राणी तेन्दुआ का खाल रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे थे।

 नाम पता पूछने पर तीनों व्यक्ति अपना नाम बुद्धराम मरकाम पिता स्व  घासीराम उम्र 45 वर्ष  गाजीमुड़ा थाना शोभा जिला गरियाबंद,धनसाय नेताम पिता स्व पुरषोत्तम नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन भीरागांव थाना सिहावा और बंशी लाल मरकाम पिता स्व बरन सिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष साकिन शीतलापारा शोभा थाना शोभा जिला गरियाबंद बताए। तीनो आरोपियों के पास अवैध रूप से वन्य प्राणी तेन्दुआ खाल पाया गया। जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख बताई जा रही है ।तीनों आरोपियों के विरूद्ध 9, 39 ( 1 ) ( 2 ) 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधि.एवं 3 लोक सम्पत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर किया गया  न्यायालय पेश किया गया। 

कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक कोमल नेताम , निरीक्षक भावेश गौतम , उप निरीक्षक नरेश बजारे , सउनि जी एस  राजपूत, आरक्षक योगेश ध्रुव , शंकर दयाल त्रिपाठी , आनंद कटकवार , झमेल सिंह , धीरज डडसेना , कमल जोशी धरमवीर राजपूत , रूपेन्द्र साहू , राजू लाठेवाल शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने