एसपी प्रंशात ठाकुर ने सडक दुघर्टना में कमी लाने अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे का किया निरीक्षण

 



धमतरी
। सड़क सुरक्षा समिति की  बैठक के बाद प्रशांत ठाकुर ने स्वंय मौके पर उपस्थित होकर उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा, एनएचआई के कान्टेक्टर ए.पी.चौहान जगदीश के साथ अर्जुनी मोड से ग्राम श्यामतराई तक का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने एनएचआई के ठेकेदार को शहर के सभी चौक चौराहो में जेब्रा क्रासिंग , स्टाप लाईन , रंबल स्ट्रीप , रोड मार्किग , डिवाइडर के प्रत्येक गैप में हैजार्ड मार्कर बोर्ड , दुर्घटना जन्य क्षेत्र बोर्ड , डिवाईडर में लगे स्ट्रीट लाईट पोल में रेडियम रिफलेक्टर टेप एंव प्रत्येक 5 पोल के अंतराल में गति सीमा बोर्ड सड़क की मरमम्त करते हुये लेन मार्किग रोड किनारे उगे झाडियों को कटाई / छटाई करने एवं डिवाईडरो में पेन्ट लगाने आवश्यक निर्देश देकर तत्काल निर्देशानुरूप कार्य प्रारम्भ करने कहा। उक्त कार्य होने से निश्चय ही सड़क दुघर्टना में कमी आने के साथ ही आम जनो को सुगम बांधा रहित यातायात मिलेगा ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने