रात में सड़क पर उतरे एसपी, अनावश्यक घुमते पाये लोगों को दी चेतावनी,देर रात तक दुकानें खोल कर रखने वाले दुकानदारों को भी दी चेतावनी,तत्काल बंद करवाये गये

 



भूपेंद्र साहू

धमतरी। रात में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने शहर के चप्पे चप्पे में घुमकर पेट्रोलिंग किया। शहर में शांति व सुरक्षा बनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के तारतम्य में धमतरी  के समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं जाकर जायजा लिया। सघन पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थानें क्षेत्रों में पुलिस बलों के साथ सघन पेट्रोलिंग अभियान चलायें।स्वयं पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा देर रात तक दुकान खोल के रखने वालों को तत्काल बंद करवाया,एवं सख्त हिदायत दी गई,कि वे देर रात्रि तक दुकान खोलकर ना रखें।

 अनावश्यक घुमने वाले असामाजिक तत्वों को पूछताछ पुलिस पूछताछ करेगी।भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक, आम स्थान, सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों,असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। 

उक्त पेट्रोलिंग में पुलिस अधीक्षक  के साथ  उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग, थाना प्रभारी रूद्री  विनय पम्मार,थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई सहित अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने