कुर्रा में विधायक रंजना साहू ने किया ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन

 


 धमतरी।माता के प्रांगण पर आस्था का दीया जलाने हेतु विगत कई वर्षों से ज्योति कक्ष निर्माण की मांग ग्रामवासियों के द्वारा की जा रही थी। उक्त मांग को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को अवगत कराने पर ग्राम कुर्रा वासियों की मांग को तत्परता से अतिशीघ्र पूरा करते हुए विधायक ने शीतला माता के प्रांगण में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य की स्वीकृति कराईं। जिसका भूमिपूजन माता के स्थल पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समस्त ग्राम वासियों ने भूमिपूजन के उपरांत स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।


विधायक ने उद्बोधन में कहा कि विकास सतत प्रक्रिया है किंतु इसको सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है, माता के प्रांगण में आस्था के दीप जलेगा जिससे पूरा गांव जगमगाएगा, क्योंकि माता के प्रति आस्था हमें हमेशा विपदाओं से बचाती है। विधायक ने निर्माण कार्य के लिए ग्राम वासियों को बधाई दिए। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि विधायक के द्वारा निरंतर क्षेत्रीय विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा रही है, बहुप्रतीक्षित विभिन्न मांगों को विधायक पुरा कर रही है।क्षेत्र के विकास को नई गति एवं वृहद विकास कार्यों की स्वीकृति विधायक द्वारा प्रदान हो रही है, जिससे धमतरी विधानसभा विकास की ओर अग्रणी होकर आगे बढ़ रहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य में दमयंतीन साहू मंडल महामंत्री अमन राव, कमल सखी प्रभारी ममता सिन्हा, परमेश्वर साहू , गोपाल साहू, रीखम राव, आशा राम, सुकलाल साहू, लीलाराम, धनीराम, मदन साहू, यशवंत साहू, अमरसिंह, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने