कुरुद में होली की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन में गूंजे ठहाके,कवियों ने अपनी रचनाओं से गुदगुदाया

 


            


मुकेश कश्यप

कुरूद। होली की पूर्व संध्या पर कुरूद में परंपरानुसार लगातार 17 वें वर्ष वन्देमातरम परिवार द्वारा संस्था के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर के विशेष सहयोग से हास्य कवि सम्मेलन (रसरंग)होली महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर कविगण पद्म श्री सुरेन्द्र दुबे रायपुर, दिनेश बावरा मुंबई गोरखपुर,रोहित शर्मा मुंबई  ने अपनी हास्य रचनाओं से इस कार्यक्रम में मनमोहकता रंग चढ़ा दिया और रंगो के त्यौहार को हास्य रंगीन करते हुए लोगो का दिल जीत लिया।


             कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य के रूप मे पूर्व मंत्री , कुरूद विधायक एवं वंदेमातरम संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर थे। अध्यक्षता राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने की।विशिष्ट अतिथि ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष न.पंचायत कुरुद, भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष एवं वन्देमातरम परिवार संस्था प्रमुख, कुरूद SDM डीसी बंजारे, प्रेस क्लब संरक्षक कृपाराम यादव, समाजसेवी कुलेश्वर चन्द्राकर , स्वामी विवेकानंद वार्ड पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव आदि थे।

        इस गरिमामयी आनंद रस से सराबोर आयोजन मे हज़ारों की संख्या मे दर्शकों ने देर रात तक खुब आनंद लेते रहे।कवि सुरेन्द्र दुबे ने अनोखे और नये अंदाज़ में अब तक की सबसे अच्छा कविता का पठन किया, कवि दिनेश बावरा ने गोरखपुर योगीमय माध्यम से एकता मे अनेकता के लिए और रोहित शर्मा जी ने युवा तरूणाई मंचन का संदेश देकर होली के रंग को खुब रंगीन किया।

          इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने मंच से नगर सहित क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कुरूद के सांस्कृतिक परंपरा सदैव विस्तृत होते रहेगा। कुरूद क्षेत्र विकास कार्यों से लेकर हर क्षेत्र मे सदैव अग्रणी रहा है।सुश्री दीवान ने कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुरूद मे सभी सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा है, यहां के सांस्कृतिक विरासत बहुत मजबुत है।कविगणों सहित समस्त अतिथियों, मिडिया एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर ने कहा कोरोना वायरस यदि शांत रहा तो जनवरी 2022 में भगवताचार्य जया किशोरी का कार्यक्रम होगा एवं आने वाले दिनों में कुरूद क्षेत्र के सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों में भव्यता दिखेगा।कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस ने किया।इस दौरान वन्देमातरम परिवार के सभी सदस्यगण एवं नगर व क्षेत्र के हज़ारों लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने