जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में हरिहर शाला प्रथम

 


मुकेश कश्यप

नवापारा राजिम। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में शासकीय हरिहर पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र हर्षल देवांगन का धुंआ अवशोषण यंत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता शासकीय नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें रायपुर जिले के पंचों विकासखण्ड से चयनित 5-5 माडलों का प्रदर्शन किया गया।

 प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक शाला स्तर के बच्चों व्दारा विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित माडल तैयार किया गया था। विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित अनेक अवधारणाओं पर वर्किंग एवं नान वर्किंग मॅाडल धुंआ अवशोषण यंत्र, हाइड्रालिक ब्रिज, थ्रेशर मशीन, हार्वेस्टर, गोबर से बिजली, अदृश्य सिंचाई यंत्र, पावन एयर कूलर, मोबाईल टावर, ज्वालामुखी, सूखा एवं गीला कचरा मैनेजमेंट, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी मॅाडल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में निर्णायक मंजूषा तिवारी, किरण साहू, सोमा बनिक रहे। छात्र हर्षल देवांगन ने निर्णायकों के सामने बेहद आत्मविश्वास के साथ अपने मॅाडल का प्रदर्शन कर मॅाडल से संबंधित फाइल जमा की। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर व्दारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक केएस पटले के साथ एपीसी माया वर्मा एवं रागिनी अवस्थी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संस्था प्राचार्य  संध्या शर्मा ने छात्र हर्षल देवांगन सहित प्रधानपाठक अश्वनी साहू, योगेश साहू, विनोद साहनी, बल्लूराम देवांगन, बालकृष्ण साहू, आलोक ठाकुर को बधाई दी। इस अवसर पर एफके दानी, बीएल चतुर्वेदी, महेशराम नेताम, अशोक साहू, महेश वर्मा, लता साहू, विजय गिलहरे, सुषमा यादव, संतोष छाबड़ा, महेश कंसारी, नीलम साहू, प्रवीण पटेल, अविनाश बघेल, दुर्गेश बंजारे, तोषराम ध्रुव, सुनीता वर्मा, मधुमिता मण्डल, काजल चन्द्राकर, एसएन देवांगन, लीना देवांगन, बीएल अवसरिया, शिवशंकर चौहान, भूमिका साहू, श्रीमती अर्चना रणसिंह, सोमा शर्मा, सोनूराम, भुनेश्वरी देवांगन, पूर्णेंद्र कुमार सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने