भूपेंद्र साहू
धमतरी।डोमा से लगे हुए ग्राम खम्हरिया के तालाब किनारे बहुत जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है जिसमें ग्राम जुनवानी के एक युवक को हाईवा ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भानु प्रताप साहू पिता अगर चंद साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम जुनवानी अपने बाईक क्र CGO5 R 6537 से जा रहा था तभी हाइवा क्र CG 07 CA 9604 ने खम्हरिया के पास अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कुरुद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर हाईवा का परमिशन नहीं है परंतु अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए हाईवा लिमतरा धौराभाठा होते हुए खम्हरिया से डोमा रायपुर रोड जाती है। इस रोड पर बहुत मोड़ है जिसमें खतरा बना रहता है। इस रोड में हाईवा की नो एंट्री के लिए ग्रामीणों ने मांग की और चक्का जाम कर ग्रामीण ने विरोध जताया।
एक टिप्पणी भेजें