Video:नवजात शिशु की बचानी थी जान,चलती गाड़ी में सीपीआर देकर बचा लिया

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। 102 एंबुलेंस में कर्मचारियों ने नवजात शिशु को मुंह से कृत्रिम सांस देकर उसकी जान बचा ली।

ग्राम केकराखोली ब्लॉक मगरलोड निवासी कुलेश्वरी 31 वर्ष का गांव में ही मितानिन ने प्रसव कराया। इसके बाद बच्चा नहीं रो रहा था। तबीयत बिगड़ने की आशंका के चलते तुरंत 102 महतारी एंबुलेंस नगरी लोकेशन को बुलाया गया। एंबुलेंस के कर्मचारियों ने बच्चे की स्थिति को देखते हुए नगरी न ले जाकर सीधे जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। 

इस बीच बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी। तभी इएमटी सरजू राम साहू ने अपने मुंह से बच्चे को कृत्रिम सांस देते हुए सीपीआर दिया और कार्डियक मसाज करते हुए जिला अस्पताल तक लाए। तब तक बच्चे की स्थिति में सुधार आ गया था और बच्चा रोने भी लगा था। अभी जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एंबुलेंस में मितानिन संतोषी और कैप्टन दनेश्वर साहू भी थे। बच्चे के स्वस्थ होने के बाद परिजनों ने 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने