महाविद्यालयीन परीक्षा: पीजी कॉलेज में उत्तर पुस्तिका वितरण 5 से

 


धमतरी।परीक्षा केन्द्र क्रमांक 401, बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के बी.ए./बी. एस.सी./बी.कॉम./बी.एस.सी. (होम साइंस) / बी.सी.ए. के नियमित, अमहाविद्यालयीन (प्रायवेट), भूतपूर्व, पूरक एवं एम.ए./एम.कॉम./एम. एस. सी. के अमहाविद्यालयीन (प्रायवेट) परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण महाविद्यालय के ग्रन्थालय भवन के काउण्टर से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा।


प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ओ. एम. आर. उत्तर पुस्तिका में ही उत्तर लिखना है, परीक्षार्थी स्वयं से उत्तर पुस्तिका का निर्माण नहीं कर सकते। स्वयं से निर्मित उत्तर पुस्तिका परीक्षा केन्द्र में स्वीकार नहीं की जायेगी। परीक्षार्थी आवश्यक उत्तर पुस्तिकाओं को प्राप्त करने हेतु अपने साथ प्रवेश पत्र की मूलप्रति एवं उसकी एक फोटोकापी अवश्य लावें तथा निर्धारित तिथि में स्वयं उपस्थिति होकर उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर लेवें। स्वयं परीक्षार्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को उत्तर पुस्तिका प्रदान नहीं की जायेगी। निर्धारित तिथि में निर्धारित कक्षाओं के ही परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने महाविद्यालय आये तथा कोविड-19 वायरस संक्रमण को रोकने हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन अवश्य करें।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने