गांव के प्रत्येक व्यक्ति के विकास का केंद्र बिंदु है पंचायती राज व्यवस्था : रंजना साहू

 



पंचायती राज दिवस पर विधायक ने समस्त पंचायत को दी बधाई


धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त पंचायत संस्थानों को पंचायती राज दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि गांवों के विकास से ही संपूर्ण देश का विकास संभव है। राष्ट्र के उत्थान व ग्रामीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत पंचायती राज संस्थानों में मुख्य संस्थान है, जिनके द्वारा जरुरी आवश्यक कार्यों को निर्माण कराते हैं। प्रत्येक निर्माण कार्य में सर्वप्रथम गांव के पंचायत का अतुलनीय योगदान रहता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में पूरे भारत देश के प्रत्येक गांव का विकास पंचायती राज  के द्वारा निरंतर हो रहा है आज की स्थिति में गांव में आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु पंचायत हैं, जिनके माध्यम से सभी लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं, साथ ही ग्रामीण अंचल के जानकारी रखते हुए आवागमन, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था, सहित विभिन्न आवश्यक जरुरी सुविधाएं एवं गांव के कार्यों की शुरुआत यहीं होती है इसीलिए पंचायती राज व्यवस्था को हमारे भारत देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा कही गई है, जिसके माध्यम से समस्त आम आम जनता को शासन में भागीदारी अपनी सहभागिता देने का उत्तम अवसर मिलता है। देश के विकास की प्रारंभिक इकाई पंचायत होती है क्योंकि देश तभी विकास करेगा जब गांव की प्रत्येक पंचायती व्यवस्था का विकास होगा। क्योंकि गांव के प्रत्येक व्यक्ति के विकास का केंद्र बिंदु पंचायती राज व्यवस्था है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने