फीफा के दल ने जांचा बस्तर के मैदान की गुणवत्ता, मानकों पर यदि उतरा खरा तो मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय मैदान का दर्ज़ा

 



 वतन जायसवाल

रायपुर। प्रदेश के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर बस्तर से आई है। जगदलपुर में बने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल मैदान की जांच फुटबाल एसोसिएशन की सबसे बड़ी संस्था फीफा की टीम ने किया। अब यदि यह मैदान फीफा की मानक पर खरा उतरता है, तो इसे अंतर्राष्ट्रीय मैदान का दर्जा मिल जाएगा। 

  जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी फुटबाल स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बनाया गया है। जिला प्रशासन की देखरेख में निर्मित इस मैदान की जांच के लिए मैदान की जांच के लिए फीफा ( फेडेरेशन इंटरनेशनल दी फुटबाल एसोसिएशन) से मान्यता प्राप्त संस्था एक्यूस्टो स्केन लेबोरेट्री के इंजीनियर आयुष कुमार दिल्ली से जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने लगभग 8 घंटे तक मैदान की ढाल, घास, लंबाई, चौड़ाई समेत कई तकनीकी स्तर को आधुनिक उपकरणों से परखा और जानकारी तैयार की। जो फीफा कार्यालय स्विटजरलैंड भेजी जाएगी। वहां इस रिपोर्ट को फुटबाल विशेषज्ञ फिर से जाचेंगे यदि यह मैदान फीफा के तय नियमों के अनुसार पाया जाता है तो आने वाले तीन सप्ताह में फीफा अंर्तराष्ट्रीय मानक के फुटबाल मैदान का गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करेगी।  इसके आधार पर भारतीय फुटबाल संघ राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इस मैदान पर करा सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने