तेलीनसत्ती महोत्सव एवं जिला साहू संघ भवन के भूमिपूजन समारोह में आज शाम आएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।तेलीनसत्ती महोत्सव एवं जिला साहू संघ भवन के भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 मई रविवार को शाम 4 बजे तेलीनसत्ती आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर साहू समाज द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

जिला साहू संघ धमतरी के तत्वावधान में जिलास्तरीय मां तेलीनसत्ती महोत्सव एवं भूमिपूजन का आयोजन ग्राम तेलीनसत्ती में किया गया है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रंजना साहू विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र हलधर साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, मोहनकुमारी साहू उपाध्यक्ष, शारदा साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद, गुंजा साहू जनपद अध्यक्ष धमतरी, गोविंद राम साहू जिला पंचायत सदस्य धमतरी, दमयंतीन साहू जिपं सदस्य धमतरी, कुसुमलता साहू जिपं सदस्य धमतरी, सुमन साहू जिपं सदस्य धमतरी, नंदनी सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत तेलीनसत्ती मौजूद रहेंगे।

 जिला साहू संघ के अध्यक्ष दयाराम साहू के नेतृत्व में साहू समाज के लोग तैयारी में जुटे हुए हैं जिले के सभी परिक्षेत्र और ग्रामीण से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे।

 प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 4 बजे बालोद जिले के घोटिया से निकलकर देमार हेलीपैड पहुंचेंगे।वहां से तेलीनसत्ती में लगभग 1 घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे। 5 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना हो जाएंगे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने