पेट्रोल डीजल का दाम कम करने पर प्रधानमंत्री का विधायक ने माना आभार

 



उपभोक्ताओं को राहत देने राज्य सरकार भी करें उत्पाद शुल्क में कमी


धमतरी।वैश्विक मूल्य नीति के कारण लगातार पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य में लगातार बढ़ोत्तरी होने से आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको ध्यान में रखकर  केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहितेषी विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए पेट्रोल, डीजल सहित घरेलू गैस सिलेंडर कीमतों में एक्साइज ड्यूटी कम करने के कारण पेट्रोल की दर में ₹9.50 एवं डीजल की दर में ₹7 की कटौती की गई, जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को प्राप्त होगा।

 विधायक रंजना साहू ने इस साहसिक एवं जनहितैषी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नितप्रतिदिन केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को उनकी जरूरत की सभी मांगों को ध्यान में रखकर पूर्व में भी उत्पाद शुल्क में कमी की गई थी।  सामाजिक सहित सभी क्षेत्रों में निरंतर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता को लाभ पहुंचाने एवं महंगाई से राहत दिलाने के लिए अनेकों निर्णय लेते आ रहे हैं। केंद्र की भाजपा की सरकार सदैव जनहितैषी सरकार रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सब को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के वक्तव्य को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार ने सभी जनता का विश्वास जीतकर आगे आकर जनमानस के हित के लिए सदैव तत्परता के साथ कार्य किए है। इस जनहितैषी निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं उनके समस्त टीम को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। राज्य सरकार के द्वारा केंद्र सरकार की इस पहल पर आगे बढ़कर राज्य सरकार भी वैट की राशि में कटौती करते हुए पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कमी करें जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिले ऐसी आशा करती हूं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने