जामली गांव की घटना
पवन निषाद
मगरलोड़। मगरलोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहदी के आश्रित ग्राम जामली में कक्षा 6वी में अध्ययनरत 12 वर्षीय बालक ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस घटना से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई।
थाना से मिली जानकारी अनुसार 3 मई मंगलवार को ग्राम जामली के कक्षा छठवीं का छात्र सुबह 10 बजे खाना खाकर घर से निकला हुआ था।दोपहर में घर वापस नहीं आया तो उसकी माँ गांव तरफ पता तलाश की लेकिन नहीं मिला । शाम तकरीबन 5 बजे पता चला कि गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल मे बेहड़ा वृक्ष में कपड़े के रस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।बालक की इस कदम से गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है।कि छोटी उम्र इस तरह कदम क्यों उठाया है। परिजनों ने घटना की सूचना थाने को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस स्टॉप घटना स्थल में पहुँची । रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया गया। जांच अधिकारी एएसआई तेजू राम सिन्हा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें