रेलवे प्रभावित व्यवसायियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने विधायक को सौंपा ज्ञापन
धमतरी।शासन द्वारा रायपुर से धमतरी ब्रॉडगेज निर्माण में नगर पालिका निगम धमतरी शहर के अंतर्गत व्यवसायियों के लगभग 40 दुकान जो कि बड़ी रेल लाइन निर्माण से प्रभावित हो रहे हैं, उक्त व्यवसायियों के रोजगार के साधन के लिए सिर्फ दुकानों पर ही निर्भर हैं, किंतु बड़ी रेल लाइन निर्माण होने से इनके रोजगार का साधन छीन जाने की डर बना हुआ है, जिससे सभी व्यवसायी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर बड़ी रेल लाइन निर्माण से प्रभावित सभी व्यवसायियो ने क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई, उन्होंने बताया कि औद्योगिक वार्ड व रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले परस्पर सभी लोग बहुत बहुत लगभग 60-70 वर्षों से पुरानी मंडी के सामने हाईवे रोड के किनारे दुकानें संचालित कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, एवं छोटा-मोटा व्यवसाय करते हुए अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं, सड़क किनारे दुकानों को हटा देने से लोगों को रोजी-रोटी की भारी समस्या उत्पन्न हो जाएगी एवं परिवार का भरण पोषण सुचारु रुप से करने में कठिनाइयों का सामना हम सभी व्यवसायियों को करना पड़ेगा।
व्यवसायियों ने विधायक को आगे बताया कि यह भूमि आबादी मद की भूमि है, एवं यह प्रकरण कोर्ट में लंबित है, इसके बावजूद रेलवे द्वारा हमें जमीन खाली करने का नोटिस दिए हैं, इस विषम परिस्थिति में हम सभी व्यवसायियों के सामने अपने परिवार के जीवकोपार्जन की समस्या हम सबको अभी से दिखाइए देने लगी है, इस विषम परिस्थिति मे हमें जीविकोपार्जन हेतु भूमि आवंटित कराने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करने विधायक से कहा। विधायक रंजना साहू ने उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए व्यवसायियों को आश्वस्त कर राज्य सरकार से पत्र के माध्यम से उनकी मांगों को रखने एवं उनकी भावनाओं को सहानुभूति पूर्वक विचार करने हेतु कहने की बात कहीं।
एक टिप्पणी भेजें