‘‘नशा मुक्त धमतरी’’ के तहत परिचर्चा आयोजित,प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, डाॅक्टर, शिक्षा विभाग,समाजसेवी हुए शामिल

 


नशे के आदी लोगों की काउन्सिलिंग एवं जागरुक कर उन्हें नशे से दिलाया जायेगा निजात

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा ‘‘नशा मुक्त धमतरी’’ अभियान की शुरूआत धमतरी जिले में की गई है।

इसी के तहत बुधवार को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  जीसी पति,उप पुलिस अधीक्षक अजाक  रागिनी मिश्रा की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, डाॅक्टर, शिक्षा विभाग,समाजसेवी,वकील एवं पुलिस अधिकारी नशामुक्ति के संबंध में परिचर्चा में शामिल हुए।

जिसके तहत नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर *नशामुक्त धमतरी* की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य पर चर्चा हुई।जिसमें  नशा मुक्त के संबंध में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी।

सर्व प्रथम डॉ हीरा महावर,डॉ रचना पदमवार,डॉ मधु पांडेय,गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल,योगेश गोलछा,देवेंद्र मिश्रा,और सभी ने अपने अपने  सुझाव दिये।नशा मुक्त के संबंध में नोडल अधिकारी डीएसपी  रागिनी तिवारी द्वारा स्कूल, काॅलेजों में अभियान भी चलाया गया है।नशा उन्मूलन में ये मुख्य रूप से तीन बिंदुओं को शामिल किया गया है।व्यापकता से जन-जागरूकता कार्यक्रम,मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही और नशे के आदी लोगों की काउसलिंग व पुनर्वास में मदद शामिल हैं।

शार्ट मूवी और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे प्रचारित किया जायेगा।इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार नशे से परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जायेगा।

पुलिस के समझाने बुझाने काउसिलिंग करने पर भी नशा नहीं छोड़ पा रहें हैं उनका प्रोफेसनल काउसिलिंग भी किया जायेगा साथ ही जरूरत पड़े तो उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र या गंभीर मामलों में मेडिकल उपचार हेतु अस्पताल भेजने की भी व्यवस्था की जाये।


सभी वार्डों में अभियान चलाया जाएगा ताकि ज़मीनी स्तर से मोहल्ले व वार्ड स्तर पर भी सोशल मिडिया वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी पुलिस जुड़ेंगी ताकि स्थानीय स्तर की जानकारी भी पुलिस को तत्काल मिल सके, और संवेदनशील स्थानों प पुलिस का रिस्पांस टाईम कम हो सके।

आज के परिचर्चा में डाॅ हीरा महावर, डाॅ रचना पदमवार, डाॅक्टर मधु पान्डेय,  राजीव गोस्वामी, लक्ष्मण राव मगर, यशवंत बैस, गोपाल शर्मा , मदनमोहन खंडेलवाल,डाॅ सरीता दोशी, डाॅ भूपेंद्र साहू, सतराम वशानी, नीरज कुमार, राजेश साहू,अनिता यादव सरपंच, देवेन्द्र मिश्रा, एस.एस.परते, जानकी गुप्ता, राजीव गोस्वामी, ममता शर्मा, प्राची सोनी,योगेश कुमार गोलछा, दिनेश देवांगन, नवीन चन्द्राकर, यशकरण सिंह गजेन्द्र,थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग,अर्जुनी गगन वाजपेई,रूद्री  विनय पम्मार, शिकायत प्रभारी सत्यकला रामटेके,स्टेनो अखिलेश शुक्ला, डिगेश शर्मा उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने