ट्रैफिक हवलदार जयंत ने दिया मानवता का परिचय,गुम हुए मोबाइल के मालिक का पता कर मोबाइल लौटाया

 


प्रिंस ऐडम मोबाइल मिलने पर हुआ गदगद, दिया धन्यवाद

धमतरी।बुधवार को ट्रैफिक हवलदार जयंत चंद्राकर ने  मानवता का परिचय दिया।उनको सिहावा चौक के पास विवो का वी-11प्रो मोबाइल गिरा हुआ मिला। जिसको मोबाइल  में नंबर देखकर, मोबाइल धारक का पता तलाश किया जो बठेना अस्पताल में बीएससी.प्रथम वर्ष का छात्र निकला। जिसका नाम प्रिंस ऐडम प्रोसियास है। जिसका वीवो वी-11 प्रो मोबाइल मोबाइल को उप पुलिस अधीक्षक  मणीशंकर चंद्रा के सामने सुपर्द किया गया।प्रिंस ऐडम ने यातायात पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने