तेंदूपत्ता संग्राहकों का विधायक ने जाना हाल-चाल, वन्यजीवो से सतर्क रहने दी हिदायत

 


धमतरी।विधानसभा क्षेत्र के डुबान दौरे पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम मोंगरागहन में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्राकृतिक सोना कहे जाने वाले वनऊपज तेंदूपत्ता संग्रहण का निरीक्षण कर, तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले भाई बहनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। तेंदूपत्ता तोड़ने वालों से आपसी चर्चा करते हुए उनकी यथास्थिति एवं तेंदूपत्ता विक्रय के साथ-साथ मानदेय राशि की जानकारी सभी संग्राहकों से जाकर पूछी, जिस पर संग्राहकों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि घने वन में जाकर अपने जीवन को खतरे में डालकर बड़ी मेहनत से एक एक पत्ता संजोकर हम छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सोना तेंदूपत्ता का संग्रहण करते हैं, किंतु सही समय पर मानदेय की राशि नहीं मिलने के कारण हम सभी को पीड़ा होती है एवं घर की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए अत्यधिक कठिनाइयों का सामना हमें करना पड़ता है। वन क्षेत्र होने के कारण लघु वनउपज के अलावा कोई अन्य हमारे जीविका साधन नहीं है। 

सही समय पर मेहनताना नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर विधायक ने संग्राहकों के बातों को तत्परता से संज्ञान लेते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण मुंशी से जानकारी मांगी तत्पश्चात् तुरंत ही विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द संग्राहकों को मानदेय राशि दिलाने के लिए निर्देशित किए तथा विधायक ने तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को वनांचल के वन्यजीवों से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने