ससुराल जाने के लिए मांगी पुलिस की मदद,जनदर्शन में मिले 14 आवेदन, एसपी प्रशांत ठाकुर ने संबंधितों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

 


 धमतरी। "पुलिस जनदर्शन" कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 जनदर्शन कार्यक्रम में अनावेदक द्वारा अवैध अतिक्रमण करने के संबंध में कार्यवाही करने बाबत आवेदक सरपंच ग्राम पंचायत रांवा, स्टार मल्टीपरपस को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से जमा पैसे वापस दिलाने बाबत आवेदन,अनावेदक द्वारा आवेदक को धमकी देने की शिकायत बाबत,एफआईआर मामले में अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही करने, अवैध कब्जा वापस दिलाने, ससुराल जाना चाहने बाबत पुलिस सहायता, धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत, कुछ जमीन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए, कुछ मामले ऐसे भी  हैं  जिसमें पहले से ही अपराध पंजीबद्ध हो चुके है,कुल 14 आवेदन पत्र  प्राप्त हुएजिनको थाना प्रभारी एवं संबंधितों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया एवं कुछ शिकायत पत्र कलेक्टर धमतरी का होने से कलेक्ट्रेट धमतरी प्रेषित किया गया।  आज के जनदर्शन शिकायत शाखा, कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने