कभी खाद,कभी बीज तो कभी रकबा किसानों को लगातार प्रताड़ित कर रही कांग्रेस सरकार:रंजना साहू

 


सोसाइटी में खाद की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से किसान बेहद परेशान


धमतरी।मॉनसून के आते ही किसानों ने खेती किसानी की तैयारी शुरू कर दी है। इस समय किसानों को सबसे ज्यादा आवश्यकता खाद की होती है जिसकी कमी होने से वर्तमान में किसान बहुत परेशान हैं और उन्हें मजबूर होकर बाजार से महँगा खाद लेना पड़ रहा है।सहकारी समितियों में समुचित व्यवस्था नहीं होने से किसान महंगी दरों पर खाद लेने मजबूर हैं,उक्त संकटों को देखते हुए धमतरी विधायक रंजना साहू ने अछोटा,सोरम सहित विभिन्न सोसाइटी पहुंच कर खाद वितरण की जानकारी ली और किसानों का हाल जाना।  खाद सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए किसानों को सुविधा मुहैया कराने निर्देशित किया,विधायक द्वारा राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया ये स्व घोषित किसानों की छत्तीसगढ़ सरकार,जिनकी अव्यवस्थाओं से फिर  किसान परेशान हैं कभी खाद की उपलब्धता नहीं होना तो कभी बीज की समस्या तो कहीं खरीदी में अव्यवस्था होना तो कहीं रकबा काटना किसानों के साथ इस सरकार ने सिर्फ छल किया है उनके नाम पर राजनीति की है।केवल आरोप प्रत्यारोप से अपनी ज़िम्मेदारियों से सरकार का भागना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है,छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी लचर व्यवस्था को केंद्र पर थोपने का प्रयास करती है और अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं।

 ज्ञात हो कि विधायक ने पूर्व में भी किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समय समय पर राज्य सकरार को पत्र लिखा है और उनके हितों की मांग को विधानसभा के पटल पर भी रखा है।उक्त निरीक्षण पर विधायक के साथ मोनिका देवांगन,अनिता यादव,रितु साहू,जय हिंदूजा, गोविंद सिंग ढिल्लन,दौलत वाधवानी उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने