छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक उत्सव में दिखा उत्साह



धमतरी।हिंदवी स्वराज संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक महोत्सव समिति द्वारा मनाया गया।छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस काल में हुआ था जब हिंदू समाज विपरीत परिस्थिति में था।कोई हिंदू राजा नहीं बन सकता था 500 वर्षों के बाद इस राज्याभिषेक से हिंदुओं में जागरण हुआ था और हिंदू समाज शिवाजी महाराज के नेतृत्व में संगठित हुआ।इसी लिए इसे हिंदू साम्राज्य दिवस कहा जाता है।


प्रातः माँ तुलजा भवानी मंदिर में आरती की गयी। तत्पश्चात बाइक रैली तुलजा भवानी मंदिर से निकल कर आमातालाब रोड अंबेडकर चौक होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुँची। छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य राज्याभिषेक दूध दही पंचामृत एवं महानदी के जल से मंत्रोचार के साथ किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के अवसर पर संघ घोष का वादन किया गया। 


राज्याभिषेक पश्चात बाईक रैली छत्रपति शिवाजी चौक से घड़ी चौक सदर बाज़ार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर पर समापन हुआ। शाम को छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती छत्रपति शिवाजी चौक में किया जाएगा।इस अवसर पर रविंद्र राव माने,विश्वजित सिंह, दीपक लोंधे, महेंद्र पंडित, विनोद राव रणसिंह, अनिल सालूँके, हरिवंश साहू, नारायण नामदेव, अमृत भोंसले, राजू सोनकर, रितु राज पवार, नवीन जाचक, अनीता बाबर, कविता बाबर,प्रगति पवार, ममता बाबर, नम्रता पवार, राखी जाचक, मोनी भोंसले, जूली निम्बालकर,ऋषभ भोंसले, सौरभ रणसिंग,अभिषेक जगताप, सौरभ पवार, निलू पवार, संजय कृदत,सतीश पवार, अनुभव रणसिंग, अविनाश दुबे, प्रिंस जैन,ऋषभ घोरपडे एवं बड़ी संख्या में सर्वसमाज उपस्थित रहा। 



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने